मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वार्ड में मौत! परिजनों ने खाली ऑक्सीजन लगाने का लगाया आरोप - Agar corona case

जिले के ट्रॉमा सेंटर के कोरोना वार्ड में एक 25 वर्षीय कोरोना संक्रमित युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाएं हैं. परिजनों का आरोप है कि कोरोना वार्ड में मौजूद डॉक्टरों ने मरीज को ऑक्सीजन का खाली सिलेंडर लगा दिया था, जिसके कारण उसकी मौत हो गई है.

Death due to lack of oxygen
ऑक्सीजन न मिलने से मौत

By

Published : Apr 24, 2021, 11:53 AM IST

Updated : Apr 24, 2021, 12:11 PM IST

आगर।जिले के ट्रॉमा सेंटर के कोरोना वार्ड में शुक्रवार को एक 25 वर्षीय कोरोना संक्रमित युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि कोरोना वार्ड में मौजूद डॉक्टरों ने मरीज को ऑक्सीजन का खाली सिलेंडर लगा दिया था, जिसके कारण उसकी मौत हो गई है.

ऑक्सीजन न मिलने से मौत

सुसनेर MLA राणा विक्रमसिंह कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की मदद के लिए दिए 25 लाख रुपए

  • नलखेड़ा निवासी है मृतक

जानकारी के मुताबिक, नलखेड़ा निवासी कोरोना पॉजिटिव युवक को शुक्रवार सुबह ही कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था. परिजनों के अनुसार सुबह से युवक की तबियत खराब थी और अस्पताल कर्मचारियों ने हमें गुमराह करते हुए ऑक्सीजन का खाली सिलेंडर लगा दिया था इस बात का हमने विरोध भी किया था. अस्पताल में कोरोना संक्रमित युवक की मौत के बाद उसके परिजनों की ऑक्सीजन को लेकर अस्पताल कर्मचारियों से जमकर बहस हुई. जिसे लेकर डॉक्टरों का कहना है कि ऑक्सीजन की आगे से ही सप्लाई नहीं हो रही है, जितनी ऑक्सीजन अभी उपलब्ध है वह मरीजों को दी जा रही है.

Last Updated : Apr 24, 2021, 12:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details