मध्य प्रदेश

madhya pradesh

आगर नगर पालिका ने हटाया अतिक्रमण

By

Published : Feb 23, 2021, 11:20 AM IST

आगर में नगर पालिका ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लालगढ़ क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया.

Agar
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

आगर मालवा।रविवार को अवकाश के दिन नगर पालिका अतिक्रमण को लेकर सख्त दिखाई दी. दोपहर करीब 3 बजे नगरपालिका प्रभारी सीएमओ जसवंत नरवल दलबल के साथ शहर के लालगढ़ क्षेत्र पहुंचे और यहां नगर पालिका के द्वारा ही आवंटित दुकानों के बाहर दुकानदारों द्वारा बरामदे में किए गए अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई.

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

लोगों ने जताया विरोध

वहीं जब नगरपालिका की जेसीबी से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई तो अतिक्रमणकारियों ने विरोध जताया और हंगामा करने लगे. ऐसे में मौके पर मौजूद पुलिस बल ने हंगामा करने वाले लोगों को मौके से हटाया, तब कहीं जाकर अतिक्रमण की कार्रवाई शुरू हो पाई. वहीं जब टीम अतिक्रमण हटाने आगे पहुंची तो यहां भी लोगों ने विरोध किया. उसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा के लोग पहुंच गए और अतिक्रमण रोके जाने को लेकर अपने नेताओं की अधिकारियों की बात करवाने लगे, ऐसे में कुछ देर बाद नगरपालिका की टीम अतिक्रमण की पूरी कार्रवाई किए बगैर ही वापस लौट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details