आगर मालवा। अस्पतालों में अनियमितताओं की शिकायतों के बाद आगर-मालवा विधायक विपिन वानखेड़े ने पीपीई किट पहनकर को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में बने कोविड वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक वानखेड़े ने वार्ड में भर्ती मरीजों के हालचान जाने. निरीक्षण के दौरान कोरोना वार्ड में फैली अव्यवस्थाओं पर विधायक ने नाराजगी भी जताई.
कोविड वार्ड में भारी अव्यवस्थाएं
जिला अस्पताल के कोविड वार्ड का दौरा करने के बाद विधायक विपिन वानखेड़े ने जिला प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए. विधायक ने कहा कि अस्पताल में बेड की कमी होने पर मरीजों को जमीन पर बेड लगाकर इलाज दिया जा रहा है. अस्पताल में स्टॉफ न के बराबर है ऐसे में डॉक्टर्स को ऑक्सीजन सिलेंडर समेत अन्य चीजें वार्ड तक पहुंचानी पड़ रही है.