आगर मालवा। भोपाल में आयोजित भाजपा की वर्चुअल रैली व संबोधन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण शुक्रवार को बडौद रोड चौराहे पर एलइडी के माध्यम से भाजपाईयों द्वारा देखा गया. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
आगर के भाजपाईयों ने सुना नेताओं का लाइव संबोधन - BJP government's 100 days program in Bhopal
प्रदेश में बीजेपी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर भोपाल में भाजपा की वर्चुअल रैली व संबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका आगर मालवा के भाजपा कार्यालय में एलईडी के माध्यम से कार्यकर्ताओं द्वारा देखा गया.
बता दें, प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया था. इस रैली में शामिल होने और पार्टी के दिग्गज नेताओं का संबोधन सुनने के लिए जिले के भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित थे, ऐसे में भाजपा नगर मंडल की और से इस कार्यक्रम को देखने के लिए बडौद रोड चौराहे पर एलईडी की व्यवस्था की गई, जहां बड़ी संख्या में भाजपाई पहुंचे और अपने नेताओं का संबोधन सुना.
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह बरखेड़ी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अजय जैन, युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव जैन, कमल योगी, अनिल शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे.