आगर। कोरोना संक्रमण से वर्तमान में संपूर्ण विश्व संघर्ष कर रहा है. इस महामारी से बचने के लिए हर कोई अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है. ताकि किसी न किसी प्रकार से इस बीमारी से आम लोगों को सुरक्षित रखा जा सके. आम नागरिकों को इस वायरस के संक्रमण से बचाने और इसके विस्तार को रोकने के उद्देश्य से जिले के आगर छावनी निवासी संदीप माहेश्वरी ने हैंड फ्री सेनिटाइजर मशीन का निर्माण किया है.
आगर मालवा: शहर के युवा ने बनाई हैंड फ्री सेनिटाइज मशीन, कलेक्टर ने की तारीफ - आगर के युवा संदीप माहेश्वरी
आम नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने और इसके विस्तार को रोकने के उद्देश्य से जिले के आगर छावनी निवासी संदीप माहेश्वरी ने हैंड फ्री सेनिटाइज मशीन का निर्माण किया है.
![आगर मालवा: शहर के युवा ने बनाई हैंड फ्री सेनिटाइज मशीन, कलेक्टर ने की तारीफ Agar's youth made a hands free sanitization machine](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7239067-586-7239067-1589738269541.jpg)
शहर के युवा ने बनाई हैंड फ्री सेनिटाइज मशीन
बता दें कि इस मशीन का रविवार को कलेक्ट्रेट भवन में कलेक्टर संजय कुमार के समक्ष डेमो प्रस्तुत किया गया. साथ ही इसके कार्य की प्रणाली बताई गई. कलेक्टर द्वारा मशीन की प्रशंसा की गई.
कलेक्टर ने कहा की हैंड फ्री मशीन जहां कम संख्या में कर्मचारी कार्यरत हैं ऐसी कंपनियां-फैक्ट्रियों में उपयोग में लाई जा सकती है. साथ ही माहेश्वरी के अनुसार मशीन की अनुमानित लागत 3 हजार रुपए के आसपास है. वहीं आमजन के लिए काफी सुविधाजनक है.