आगर मालवा। विधानसभा उपचुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शुक्रवार को पुलिस विभाग ने दल बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला. इस फ्लैग मार्च में पैरामिलिट्री फोर्स, सीआईएसएफ के जवान शामिल थे.
पुलिस भी उपचुनाव के लिए तैयार
उपचुनाव में किसी तरह की बाधा उत्पन्न ना हो इसके लिए पुलिस विभाग भी तैयारी कर रहा है. पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सागर के निर्देशन में एसडीओपी ज्योति उमठ के नेतृत्व में पुलिस विभाग ने आगर शहर, ढाबला छतरी, महुडिया, बीजा नगरी और बड़ोद कस्बे में फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च के जरिए आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को भी चेताया जा रहा है.