मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन की तैयारियां शुरू, दल बल के साथ निकाला फ्लैग मार्च - आगर मालवा उपचुनाव 2020

आगर जिले में विधानसभा उपचुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं. उपचुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला.

agar-police-took-out-flag-march
पुलिस प्रशासन ने दल बल के साथ निकाला फ्लैग मार्च

By

Published : Oct 24, 2020, 4:22 PM IST

आगर मालवा। विधानसभा उपचुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शुक्रवार को पुलिस विभाग ने दल बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला. इस फ्लैग मार्च में पैरामिलिट्री फोर्स, सीआईएसएफ के जवान शामिल थे.

फ्लैग मार्च निकालती पुलिस

पुलिस भी उपचुनाव के लिए तैयार

उपचुनाव में किसी तरह की बाधा उत्पन्न ना हो इसके लिए पुलिस विभाग भी तैयारी कर रहा है. पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सागर के निर्देशन में एसडीओपी ज्योति उमठ के नेतृत्व में पुलिस विभाग ने आगर शहर, ढाबला छतरी, महुडिया, बीजा नगरी और बड़ोद कस्बे में फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च के जरिए आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को भी चेताया जा रहा है.

सिंधिया को सर आंखों पर बिठाया, लेकिन वो कांग्रेस के नहीं हो सके, तो BJP के क्या होंगे: कुणाल चौधरी

पैरामिलिट्री और सीआईएसएफ भी तैनात

वहीं उपचुनाव को लेकर अभी बाहर से बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स आना बाकी है. वर्तमान में पैरामिलिट्री व सीआईएसएफ के 200-200 जवानों की फोर्स जिले में आई है जो कि उपचुनाव के समय सुरक्षा प्रदान करेगी. जिले के पुलिसकर्मियों को भी उपचुनाव के दौरान अन्य जगह होने वाले उपचुनाव के स्थानों पर भी भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details