Man Beheads Sister in MP: पति को छोड़ लिव इन में रह रही बहन की भाई ने गला काट की हत्या, आरोपी के पिता ने ही पुलिस को दी सूचना - man from another community
Man Beheads Sister in MP: एमपी के आगरमालवा में आमनवीय घटना सामने आई है. यहां एक भाई ने अपनी बहन की गला काटकर इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि वो शादी के बाद अपने पति को छोड़कर दूसरे शख्स के साथ पिछले दो साल से लिविन में रह रही थी. आइए जानते हैं, क्या है पूरा मामला...
आगरमालवा। मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले से आमनवीय घटना सामने आई है. यहां एक भाई अपनी बहन का ही हत्यारा बन गया. मामला हत्या से जुड़ा है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरे मामले में स्थानीय पुलिस ने जानकारी दी है.
लिविन में रह रही बहन को मौत के घाट उतारा:पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि लड़की अपने प्रेमी के साथ लिविन में रह रही थी. लड़का अलग जाति का था, इस वजह से ये बात मृतिका लड़की के भाई को नागवार गुजरी. जिसके बाद उसने गुस्से में अपनी 24 साल की बहन का तलवार से सिर काटकर अलग कर दिया. घटना शुक्रवार की बताई जा रही है.
आरोपी के पिता ने ही दी पुलिस को जानकारी: घटना जिले के बिजानगर गांव की है. ये इलाका बरौद पुलिस स्टेशन के अतंर्गत आता है, जो जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर है. वारदात के बाद उसके पिता चंदर लाल ने ही पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके 26 साल के बगदु नाम के लड़के ने अपनी बहन की तलवार से हत्या कर दी. ये जानकारी न्यूज एजेंसी को पुलिस इंस्पेक्टर अरविंद सिंह राठौर ने दी. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची, और शव को बरामद किया.
अरविंद सिंह ने बताया कि वो अपनी बहन से नाराज था. इसकी वजह उसकी बहन ने अपने पति को छोड़ दिया था, और मुस्लिम कम्युनिटी के लड़के के साथ दो साल से रह रही थी. उसने अपनी बहन पर तब हमला किया, जब वो अपने माता-पिता से मिलने उनके घर आई थी. फिलहाल, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मौके से तलवार को बरामद कर लिया गया है.