आगर मालवा।जिले में अब सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौट चुके हैं. वहीं स्वच्छता बनाए रखने को लेकर प्रशासन मुस्तेद है. नगर पालिका के कर्मचारी दिन-रात मेहनत करते हुए शहर को साफ-स्वच्छ बनाने में लगे हुए हैं.
छावनी क्षेत्र को नगर पालिका ने कराया सैनेटाइज, अब सफाई पर ध्यान दे रहा प्रशासन - आगर मालवा में कोरोना
आगर मालवा में कोरोना का अब एक भी केस नहीं बचा है. जिसके बाद अब स्वच्छता बनाए रखने को लेकर प्रशासन मुस्तेद है. मंगलवार को सफाई कर्मचारियों ने छावनी क्षेत्र को सैनेटाइज किया.
सफाई कर्मचारी शहर के एक-एक गली-मोहल्ले को सेनेटाइज करने में भी लगे हुए हैं. मंगलवार को सफाई कर्मचारियों ने छावनी क्षेत्र को सैनेटाइज किया. इस क्षेत्र की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, राजीव गांधी कॉलोनी, गणेश दत्त रोड, सदर बाजार सहित अन्य जगहों पर सेनेटाइज दवा का छिड़काव किया.
टीम ने लोगों के घरों और वाहनों को भी सैनेटाइज किया. कर्मचारियों द्वारा सुबह से शहर के विभिन्न इलाकों को सेनेटाइज करने का काम किया जाता है, जो शाम तक जारी रहता है. वहीं सभी शासकीय कार्यालयों को भी सेनेटाइज करने का काम जारी है.