आगर मालवा। शराब दुकान खोलने को लेकर नुकसान की भरपाई की मांग करने वाले ठेकेदारों ने, जिले में शाम को एक घण्टे के लिए अपनी शराब की दुकानें खोल लीं. शराब दुकान खुलते ही शराब लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शराब खरीदी. शराब बिक्री के दौरान किसी प्रकार की स्थिति न बिगड़े इसके लिए पूरे समय मौके पर पुलिस भी तैनात रही.
एक घंटे के लिए खुलीं जिले की शराब दुकानें, खबर लगते ही दुकानों पर लगी शराब प्रेमियों की भीड़ - प्रशासन
आगर मालवा में शराब ठेकेदारों ने प्रशासन से मांग की थी कि उन्हें जो लॉकडाउन में नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जाए, उसके बाद ही दुकानें खोली जाएंगी, लेकिन जिले में दिनभर दुकानें बंद रहने के बाद शाम को खोल दी गईं हैं.
शराब दुकानें
बता दें कि 5 मई से शराब दुकान खोलने का निर्णय हुआ था, लेकिन मंगलवार को जिले की शराब दुकानें नहीं खोली गईं. शराब ठेकेदारों ने प्रशासन से मांग की थी कि उन्हें लॉकडाउन के दौरान हुए नुकसान की भरपाई की जाए. दिनभर बंद रही जिलेभर की शराब दुकानें शाम को खुलने लगीं. ये दुकानें शाम 6 बजे से शाम 7 बजे तक ही खोली गईं. शहर स्थित तीन शराब दुकानों पर लोगों की काफी भीड़ रही.