आगर मालवा। पारंपरिक खेती से हटकर उन्नत खेती के प्रति किसानों का रुझान बढ़ाने के लिए उद्यानिकी एवं खाद्य विभाग द्वारा जिले के 45 किसानों को मंदसौर, रतलाम और नीमच के कृषि महाविद्यालय में भ्रमण पर ले जाया गया है. किसानों के समूह के वाहन को कलेक्टर संजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
आधुनिक खेती की नई तकनीक सीखेंगे किसान, कृषि वैज्ञानिक देंगे प्रशिक्षण - Horticulture and Processing Department Agar
आधुनिक खेती में किसानों की रुचि बढ़ाने के लिए उद्यानिकी एवं खाद्य विभाग आगर मालवा के 45 किसानों के दल को मंदसौर, रतलाम और नीमच के कृषि महाविद्यालय में खेती की तकनीकी जानकारी दी जाएगी.
जिले के 90 प्रतिशत से अधिक किसान परंपरागत खेती ही करते हैं, उनका रुझान आधुनिक खेती की और बड़े इसके लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. इसी के चलते किसानों का ये भ्रमण कार्यक्रम करवाया जा रहा है. इसके चलते यहां किसान, आम, बैर सहित जाम के बगीचों का भ्रमण कर फसल के विषय मे तकनीकी जानकारी हासिल करेंगे.
किसानों का यह समूह तीन दिन तक इन जिलों में भ्रमण करेगा. यहां किसानों को कृषि वैज्ञानिक भी खेती की तकनीकी जानकारी देंगे. उद्यानिकी विभाग के उपसंचालक अंतरसिंह कन्नौजी ने बताया कि 3 दिन के भ्रमण के दौरान किसानों के दल को खेती के उन्नत तरीके सिखाए जाएंगे.