मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आधुनिक खेती की नई तकनीक सीखेंगे किसान, कृषि वैज्ञानिक देंगे प्रशिक्षण - Horticulture and Processing Department Agar

आधुनिक खेती में किसानों की रुचि बढ़ाने के लिए उद्यानिकी एवं खाद्य विभाग आगर मालवा के 45 किसानों के दल को मंदसौर, रतलाम और नीमच के कृषि महाविद्यालय में खेती की तकनीकी जानकारी दी जाएगी.

agar malwa farmers will learn new techniques of modern farming in mandsaur
किसान सीखेगे खेती की नई तकनीक

By

Published : Dec 9, 2019, 10:45 PM IST

आगर मालवा। पारंपरिक खेती से हटकर उन्नत खेती के प्रति किसानों का रुझान बढ़ाने के लिए उद्यानिकी एवं खाद्य विभाग द्वारा जिले के 45 किसानों को मंदसौर, रतलाम और नीमच के कृषि महाविद्यालय में भ्रमण पर ले जाया गया है. किसानों के समूह के वाहन को कलेक्टर संजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

किसान सीखेगे खेती की नई तकनीक


जिले के 90 प्रतिशत से अधिक किसान परंपरागत खेती ही करते हैं, उनका रुझान आधुनिक खेती की और बड़े इसके लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. इसी के चलते किसानों का ये भ्रमण कार्यक्रम करवाया जा रहा है. इसके चलते यहां किसान, आम, बैर सहित जाम के बगीचों का भ्रमण कर फसल के विषय मे तकनीकी जानकारी हासिल करेंगे.


किसानों का यह समूह तीन दिन तक इन जिलों में भ्रमण करेगा. यहां किसानों को कृषि वैज्ञानिक भी खेती की तकनीकी जानकारी देंगे. उद्यानिकी विभाग के उपसंचालक अंतरसिंह कन्नौजी ने बताया कि 3 दिन के भ्रमण के दौरान किसानों के दल को खेती के उन्नत तरीके सिखाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details