आगर मालवा। जिले में एक से 30 जून तक की अवधि में मलेरिया निरोधक माह मनाया जाएगा. जिसे लेकर गुरूवार को कलेक्टर संजय कुमार की अध्यक्षता में जिला अन्तरविभागीय समन्वय कार्यशाला और टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई. जिला मलेरिया अधिकारी प्रेमलता डाबी ने मलेरिया निरोधक माह के दौरान की गतिविधियों पर विस्तृत जानकारी दी. बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ विजय कुमार सिंह, सिविल सर्जन डाॅ एसके पालीवाल सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे.
कलेक्टर ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि मलेरिया एक संचारी रोग है, जो मादा एनाफ्लीज मच्छर के काटने से फैलता है. यह मच्छर रात के समय काटता है. इसके रोकथाम के लिए संबंधित विभाग आपसी समन्वय से स्थापित कर प्रयास करें. जिले में 30 जून तक मनाए जा रहे मलेरिया माह में सभी विभागों के सहयोग से जन-जागरूकता लाई जाए. मलेरिया, डेंगू आदि बीमारी के बचाव के लिए सावधानी संदेश दीवार लेखन और प्रचार-प्रसार वाहनों के माध्यमों से आमजन को दें.