आगर मालवा।कलेक्टर संजय कुमार ने जिलेभर के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए मंगलवार को कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में कलेक्टर ने कहा कि, यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है. पहली बार सर्वे में मुखिया का नाम और मोबाइल नम्बर प्राप्त करें, जिससे दूसरी बार सर्वे में आसानी हो.
कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक, स्वास्थ्य परीक्षण के दिए निर्देश
आगर मालवा कलेक्टर संजय कुमार ने जिलेभर के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए मंगलवार को कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में उन्होंने सर्वे कराने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए.
परिवार के मुखिया के मोबाइल नम्बर पर भी फोन करके उनसे चर्चा कर जानकारी ली जा सकेगी. सभी घरों का सर्वे कर डेटाबेस तैयार करें, जिससे आगे भी किसी भी विपरीत परिस्थितियों में काम आ सके.
कलेक्टर ने संबंधित जनपद सीईओ को निर्देश दिया कि, सर्वे टीम को प्रशिक्षित करें, ताकि टीम अपने आप को सुरक्षित रखकर सर्वे कार्य पूर्ण करें. बैठक में अपर कलेक्टर एनएस राजावत, संयुक्त कलेक्टर अशफाक अली, एसडीएम महेंद्र सिंह कवचे, डिप्टी कलेक्टर कल्याणी पांडे और सभी सीईओ उपस्थित रहे.