आगर। सुसनेर तहसील के ग्राम सालरिया स्थित कामधेनु गौ अभ्यारण्य का शुक्रवार को कलेक्टर अवधेश शर्मा ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अभ्यारण की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही अभ्यारण के सुचारू रूप से संचालन के लिए उपसंचालक एसव्ही कोसरवाल को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. इतना ही नहीं उन्होंने अभ्यारण्य में मौजदू मौजूद अस्वस्थ एवं कमजोर गायों को अलग शेड में रखकर उनकी बेहतर देखरेख करने की बात कही है.
निरीक्षण के दौरान अभ्यारण्य के उपसंचालक एसवी कोसरवाल से कलेक्टर ने वर्तमान में मौजूद गायों की संख्या, कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी के साथ गायों को उपलब्ध व्यवस्था और पेयजल की व्यवस्थाओं को लेकर भी जानकारी ली. उन्होंने गायों के शेडों में घूम कर व्यवस्थाओं निरीक्षण किया.