मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगर-मालवा कलेक्टर ने डाला वोट,  मतदान का बहिष्कार करने वाले ग्रामीणों से वोटिंग की अपील - Agar Malwa collector

कलेक्टर अजय गुप्ता ने जिले के मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के बाद जिला मुख्यालय पर बने पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान किया.

कलेक्टर अजय गुप्ता ने किया मतदान

By

Published : May 19, 2019, 1:56 PM IST

Updated : May 19, 2019, 2:05 PM IST

आगर मालवा। मध्य प्रदेश में आखिरी चरण के लिए मतदान हो रहा है. आगर-मालवा कलेक्टर अजय गुप्ता ने जिले के मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के बाद मतदान क्रमांक 139 में वोट डाला.

कलेक्टर अजय गुप्ता ने किया मतदान

मतदान करने के बाद कलेक्टर अजय गुप्ता ने मतदाताओं से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि देश की सरकार चुनने के लिए लोग मतदान अवश्य करे, थोड़ा सा समय निकालकर वोट डालने जरुर जाए.

कलेक्टर ने किया मतदान

हालांकि जहां लोग वोट डालने में उत्साहित है तो वहीं कुछ गांवों के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया. इस मामले पर कलेक्टर ने कहा कि कुछ भौतिक सुविधाओं के अभाव के चलते मतदान का बहिष्कार किया जा रहा है.जिसके बाद अधिकारियों द्वारा समझाया गया है कि मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें उनकी समस्या का समाधान किया जायेगा.

Last Updated : May 19, 2019, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details