मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नौकरी का झांसा देकर ठगे 1-1 लाख रुपए, आरोपी गिरफ्तार - कमिश्नर का बाबू बताकर की ठगी

आगर मालवा जिले के मोडी में आरोपी ने खुद को उज्जैन कमिश्नर का बाबू बताकर युवाओं को नौकरी के नाम पर रुपए ठग लिए. आरोपी ने गांव के लोगों का विश्वास जीतकर नौकरी का झांसा देकर युवाओं से 1-1 लाख रुपए की ठगी की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Cheating in the name of job
नौकरी के नाम पर ठगी

By

Published : Mar 20, 2020, 10:49 AM IST

Updated : Mar 20, 2020, 11:44 AM IST

आगर मालवा।जिले के सुसनेर विधानसभा के मोडी गांव में ठगी का मामला सामने आया है. एक युवक ने खुद को उज्जैन कमिश्नर ऑफिस का बाबू बताकर 14 बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लाखों रूपए ठग लिए. युवाओं ने सुसनेर पुलिस थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है.

नौकरी के नाम पर ठगी

दरअसल आरोपी विजय कुमार ने खुद को उज्जैन कमिश्नर ऑफिस का बाबू बताकर मोडी के मंदिर में हर मंगलवार को जाने लगा. आरोपी ने गांव के लोगों का विश्वास जीता और नौकरी दिलाने का झांसा देकर कुछ युवकों से 1-1 लाख रुपए लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया.आरोपी ने युवाओं को भरोसे के लिए भोपाल के वल्लभ भवन की सैर कराई और SBI बैंक का नंबर भी दिया था. जब युवा ज्वाइनिंग करने पहुंचे तो पता चला कि नियुक्ति पत्र फर्जी है.

फिलहाल आरोपी उज्जैन पुलिस की गिरफ्त में है. पहले भी विजय कुमार और उसके लड़के के खिलाफ मामला दर्ज है. मामले में 14 लोग सामने आए हैं, जिनको नौकरी का लालच देकर लूट की गई है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Mar 20, 2020, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details