आगर मालवा। राजस्थान से महाराष्ट्र ले जा रहे गोवंश से भरे कंटेनर को कोतवाली पुलिस ने जब्त किया है. कंटेनर में 58 गाएं ठूंस-ठूंसकर भरी हुई थीं. पुलिस ने गोवंश के अवैध परिवहन पर केस दर्ज कर लिया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गोवंश इतनी निर्दयता से कंटेनर में भरे थे कि तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला जा सका.
राजस्थान से महाराष्ट्र ले जा रहे 58 गोवंशों को पुलिस ने किया रेस्क्यू, आरोपी गिरफ्तार - govans pakdaya
आगर मालवा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गोवंशों से भरे एक कंटेनर को पकड़ा है. साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि गोवंश इतनी निर्दयता से कंटेनर में भरे थे कि तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला जा सका.
कंटेनर राजस्थान के केटखेड़ी से मवेशियों को भरकर महाराष्ट्र के धुलिया जा रहा था. मुखबिर की सूचना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तनोडिया के पास सुबह 5 बजे कंटेनर को रोककर तलाशी ली, जिसमें गोवंश निर्दयता से भरे मिले. पुलिस ने चालक सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं कंटेनर को माधव गौशाला ले जाया गया, जहां करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद गायों को बाहर निकाला जा सका.
बता दें कि सभी गाएं बुरी तरह से जख्मी थीं. सूचना मिलते ही पशुप्रेमी गोशाला पहुंचे और गोवंशों को कंटेनर से बाहर निकालने में मदद की. वहीं इलाज के लिए पशु चिकित्सकों की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी.