आगर-मालवा: उपचुनाव से पहले महिला कांग्रेस की बैठक, चुनावी रणनीति पर हुई चर्चा
आगर सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस तैयारियों में जुटी है. आज महिला कांग्रेस ने हाइवे स्थित एक होटल में बैठक आयोजित की. पढ़िए पूरी खबर...
आगर मालवा। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में सरगर्मी तेज है. चुनाव की रणनीति बनाने के लिए सियासी दल लगातार बैठकें कर रहे हैं. गुरुवार को हाइवे स्थित एक होटल में महिला कांग्रेस ने चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की. बैठक में आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई.
बैठक में महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव विजयलक्ष्मी गर्ग ने महिला कार्यकार्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि ‘चुनाव में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. ऐसे में इस सीट पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को जिताना ही हमारा लक्ष्य है.’ इसके लिए महिलाओं को बराबर मेहनत करनी पड़ेगी और अब समय आ गया है कि धरातल पर जुटकर लोगों को समझाए और कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की बात कहें.