मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगर: बैंक के बाहर ग्राहकों की भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ूी धज्जियां

तनोडिया स्थित पुलिस चौकी में भी कई पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हैं और उनका इलाज चल रहा है. जिसके चलते पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले 12 से अधिक गांवों का जिम्मा अब चौकी प्रभारी और एक-दो पुलिसकर्मी के भरोसे हैं. बुधवार को तनोडिया के बैंक ऑफ इंडिया जब भीड़ ज्यादा बड़ी तो मजबूरी में बैंक अधिकारी ने चौकी प्रभारी तरुण बोबड़े को बुलाया और लोगों को कोरोना नियमों का पालन करने के लिए कहा गया.

BOI
बैंक ऑफ इंडिया

By

Published : Apr 29, 2021, 9:26 AM IST

आगर।कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रशासन द्वारा लोगों से लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा जा रहा है, लेकिनआगर के तनोडिया में बैंक ऑफ इंडिया के बाहर लगने वाली ग्राहकों की भारी भीड़ में इस नियम की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यहां बैंक की और से कोई भी कर्मचारी व्यवस्था में तैनात नहीं किया गया है. बैंक खुलने पर बाहर लगने वाली भीड़ में कई लोग तो बिना मास्क पहने भी रहते हैं.

बैंक ऑफ इंडिया

चार जिलों की 35 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी, मिथुन ने डाला वोट

  • नियमों का उल्लंघन होने पर बुलाना पड़ा चौकी प्रभारी को

दरअसल, तनोडिया स्थित पुलिस चौकी में भी कई पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हैं और उनका इलाज चल रहा है. जिसके चलते पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले 12 से अधिक गांवों का जिम्मा अब चौकी प्रभारी और एक-दो पुलिसकर्मी के भरोसे हैं. बुधवार को तनोडिया के बैंक ऑफ इंडिया जब भीड़ ज्यादा बड़ी तो मजबूरी में बैंक अधिकारी ने चौकी प्रभारी तरुण बोबड़े को बुलाया और लोगों को कोरोना नियमों का पालन करने के लिए कहा गया. वहीं, बैंक में गार्ड की तैनाती को लेकर मैनेजर सतीश राजपूत ने बताया कि बैंक के लिए एक गार्ड के लिए वरिष्ठ कार्यालय को सूचना दी है और बैंक के बाहर ग्राहकों के बैठने के लिए व्यवस्था जल्द की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details