मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन अलर्ट, कलेक्टर ने सख्ती बरतने का दिया निर्देश

कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन ने सभी अधिकारी एवं पदाधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है, कलेक्टर ने सभी को सख्ती बरतने का फरमान जारी करते हुए बताया कि आस-पास के जिलों में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिसको देखते हुए सभी को अलर्ट रहने की जरुरत है.

District administration alert regarding Corona infection in Agar Malwa
आगर मालवा में कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट

By

Published : May 30, 2020, 7:13 PM IST

आगर मालवा। कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन ने सभी अधिकारी एवं पदाधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है, कलेक्टर ने सभी को सख्ती बरतने का फरमान जारी करते हुए बताया कि आस-पास के जिलों में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिसको देखते हुए सभी को अलर्ट रहने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि जिले में फिलहाल कोरोना कि स्थिति काबू में है, लेकिन समीपवर्ती प्रदेश राजस्थान के झालावाड़ तथा पड़ोसी जिलों में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिसको देखते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों को आमजनों से निर्धारित नियमों का सस्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है.

आगर मालवा में कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट

जिले में पल-पल संक्रमण फैलने का खतरा भी मंडरा रहा है. संभावित खतरे को देखते हुए जिले में वापस चौकसी बढ़ा दी गई है, वहीं सभी शासकीय कार्यालयों में आने जाने वाले लोगों पर सतत निगरानी रखी जा रही है. सरकारी कार्यालयों में भी कोविड-19 से सुरक्षा के पूरा इंतजाम भी किए गए हैं. वहीं कलेक्टर कार्यालय में प्रवेश करने से पूर्व हर व्यक्ति को सैनिटाइज कर उसका नाम पता लिखने के बाद ही प्रवेश करने दिया जा रहा है. कार्यालय में आने जाने वाले सभी लोगों का स्क्रीनिंग भी की जा रही है.

पिछले कुछ दिनों में समीपवर्ती जिले झालावाड़ में दर्जनों की संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. यहां मात्र दो दिनों में ही 120 से अधिक पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. यह जिला आगर जिले से लगा हुआ है और दोनों जिलों में लोगो का आना-जाना लगा रहता है. जिले में इस समय लोगों बाहर निकलने के लिए सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक छूट दी गई है. हालांकि इस समयांतराल में शहर में काफी लोग बाहर निकल रहे हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य जरुरी नियमों का पालन करने पर जोर दिया जा रहा है.

वहीं शहर का एक व्यापारी परिवार झालावाड़ के पाटन गांव में रिश्तेदार की मृत्यु होने पर अंतिम यात्रा में शामिल होने गया था, जिसमें एक महिला भी शामिल थी. अंतिम संस्कार के बाद महिला वहीं रुक गई जो बाद में कोरोना पॉजेटिव पाई गई. चुकि पॉजिटिव महिला आगर मालवा की रहने वाली है और उसे छोड़कर आने वाला परिवार का एक सदस्य जिले में मौजूद है. इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद परिवार से जुड़े 3 लोगों के जांच के लिए सैंपल भेजा गया है और परिवार को होम कवारंटीन किया गया है. यह परिवार शहर के बीचोबीच रहता है, जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details