आगर मालवा। आगर कलेक्टर अवधेष शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को जिला वन अधिकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में अनुसूचित जनजाति और अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 एवं नियम 2008 के अंतर्गत वन मित्र पोर्टल पर मिले वनअधिकार दावों की समीक्षा की गई.
आगर: कलेक्टर अवधेष शर्मा ने जिला वन अधिकार समिति की ली बैठक - आगर कलेक्टर
आगर कलेक्टर अवधेष शर्मा ने जिला वन अधिकार समिति की समीक्षा बैठक की. जिसमें वन मित्र पोर्टल पर मिले वनअधिकार दावों को लेकर दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर सभी दावाकर्ता को अमान्य किया गया.
![आगर: कलेक्टर अवधेष शर्मा ने जिला वन अधिकार समिति की ली बैठक District Forest Rights Committee](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8079052-1044-8079052-1595092534221.jpg)
कलेक्टर ने जिला वन अधिकार समिति के साथ की बैठक
बैठक में पोर्टल पर मिले सभी दावाकर्ता अनुसूचित जनजाति वर्ग के ना होकर के अन्य वर्ग के होने और अधिनियमानुसार वन भूमि पर काबिज ना होने के साथ ही दस्तावेज प्रस्तुत न करने के कारण अमान्य किए गए हैं. बैठक में वनमंडला अधिकारी शाजापुर-आगर, एसडीएम महेन्द्र सिंह कवचे, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग आशा चैहान मौजूद थे.