आगर।जिले के सुसनेर में बुधवार की दोपहर साढ़े 3 बजे के लगभग जिला कलेक्टर संजय कुमार इंदौर-कोटा राजमार्ग स्थित स्थानीय कृषि उपज मंडी पहुंचे और खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने किसानों से चर्चा कर उन्हें आश्वासन भी दिया कि किसी भी प्रकार की चिंता न करें. किसानों की उपज समय पर खरीदी जाएगी.
इस दौरान कलेक्टर ने प्राथमिक सहकारी संस्था के प्रबधंक और मार्केटिंग सोसायटी के जिम्मेदारों से भी चर्चा की. इस अवसर पर किसानों द्वारा श्रीफल भेंटकर कलेक्टर का सम्मान भी किया गया. यहां एसडीएम मनीष जैन, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह कांवल, नायब तहसीलदार भी मौजूद रहे.