आगर मालवा। कलेक्टर अवधेश कुमार ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर कोविड केयर सेंटर के रूप में चिन्हित जगहों का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने व्यवस्था में अन्य सुधार के लिए मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
कलेक्टर ने कोविड सेंटर के लिए चिन्हित जगहों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
कोविड केयर सेंटर के लिए चिन्हित जगहों का कलेक्टर अवधेश कुमार ने निरीक्षण किया. कलेक्टर ने कोविड सेंटरों में अधिकारियों को जल्द से जल्द बेड, बिजली-पानी सहित आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए. पढ़िए पूरी खबर..
कलेक्टर ने मालीखेडी रोड स्थित शासकीय पिछड़ा वर्ग पोस्ट मेट्रिक बालक छात्रावास, पॉलीटेक्निक कॉलेज, मांगलिक भवन कंपनी गार्डन पहुंचकर निरीक्षण किया. कलेक्टर ने सीएमएचओ को उक्त तीनों स्थानों पर कोविड सेंटर के लिए शासन की जारी गाईडलाइन अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश को दिए हैं.
कलेक्टर ने कोविड सेंटरों में बेड, बिजली-पानी, साफ-सफाई सहित सभी आवश्यक व्यवस्था जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए हैं. निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ अंजलि जोसेफ, एसडीएम महेन्द्र सिंह कवचे, सीएमएचओ विजय सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.