मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह कर रहे सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन, फिर भी चुप है प्रशासन - सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

आगर मालवा के नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंदसिंह बरखेड़ी इन दिनों सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. जिलाध्यक्ष बनने के बाद से नेताजी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और मास्क लगाना भूल ही गए हैं. इतना ही नहीं इन नेताजी के स्वागत और सम्मान में कार्यकर्ता भी सारे नियम दरकिनार कर रहे हैं.

Agar BJP District President Govind Singh
भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंदसिंह

By

Published : May 17, 2020, 4:37 PM IST

आगर मालवा। नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह बरखेड़ी इन दिनों अपने कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं. मिलने के दौरान ना तो जिलाध्यक्ष सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और ना ही इनके कार्यकर्ता. यह सिलसिला हर दिन जारी है.

लेकिन जानकारी होने पर भी पुलिस और प्रशासन के अधिकारी नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पर कोई कार्रवाई तक नहीं कर रहे हैं. जबकि ये भाजपा नेता सोशल मीडिया पर प्रतिदिन इस प्रकार के फोटो और वीडियो प्रसारित करते हैं.

आगर भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह जिलाध्यक्ष बनने के बाद जिले के भ्रमण पर हैं. नियुक्ति के बाद गोविंद सिंह बाबा बैजनाथ मंदिर और नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी मंदिर गए थे. यहां पर भी सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details