आगर। बीजेपी विधायक और कद्दावर नेता मनोहर ऊंटवाल के निधन के बाद खाली हुई आगर विधानसभा की सीट पर उपचुनाव होने वाला है. आगर विधानसभा में 2 लाख 17 हजार 335 मतदाता हैं. आगर विधानसभा सीट बीजेपी का दबदबा रहा है. बीजेपी ने मनोहर ऊंटवाल के बेटे मनोज ऊंटवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस ने विपिन वानखेड़े पर दाव लगाया है. उपचुनाव के लिए दोनों पार्टियों के प्रत्याशी जनता को लुभाने के लिए अपनी तरह से कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, लेकिन यहां का मतदाता क्या सोचता हैं. इसको लेकर ईटीवी भारत ने विधानसभा में भैयाजी का अड्डा लगाया. जहां वोटरों ने बताया कि वो उसे ही वोट करेंगे, जो क्षेत्र में रोजगार और विकास की केवल बात न करके धरातल पर काम करके दिखाएगा.
युवा मतदाता की मांग
भैया जी का अड्डा के जरिए युवाओं ने बताया कि सभी पार्टियां चुनाव के पहले रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बड़े-बड़े वादे तो करती है, लेकिन चुनाव जीतने के बाद वादों पर अमल नहीं किया जाता है. जैसे ही नेताजी जीतते हैं, उसके बाद दोबारा इस क्षेत्र में नहीं आते हैं, क्षेत्र में रोजगार के कोई अवसर प्रदान नहीं किये गए. बेरोजगारों की लंबी कतार लगी हुई है. बड़े उद्योग स्थापित करने की बात कही जाती है, लेकिन जिला बनने के बाद आज तक एक भी बड़ा उद्योग यहां स्थापित नहीं किया गया है. रोजगार न मिलने से पढ़ें-लिखे युवा पलायन कर रहे हैं. युवाओं का कहना है कि इस बार उसी पार्टी को हमारा समर्थन रहेगा जो युवाओं के हित में सोचेगा.
पढ़ें :ब्यावरा में 'भैय्या जी का अड्डा', छोटे व्यापारी नाराज, तो वहीं किसानों को कर्ज माफी की आस