आगर मालवा।जिले में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए मंगलवार को यातायात पुलिस एवं नगर पालिका ने संयुक्त कार्रवाई की. इस दौरान शहर में विजय स्तम्भ से लेकर पुराने अस्पताल चौराहे तक अव्यवस्थित तरीके से सड़क किनारे खड़े होने वाले सब्जी, फल ठेला और अस्थायी दुकानें हटवाकर उन्हें निर्धारित स्थानों पर ही लगाने के निर्देश दिए.
यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए सड़कों से हटाए गए सब्जी के ठेले, दुकान संचालकों को नोटिस जारी - Agar administration
आगर जिले में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस और नगर पालिका के अमले ने सड़क किनारे खड़े सब्जी और फल के ठेलों को निर्धारित जगह पर शिफ्ट करवाया और जुर्माना राशि वसूलने की चेतावनी भी दी.
कार्रवाई के दौरान ठेला एवं दुकान संचालकों को नोटिस भी जारी किए गए. साथ ही विक्रेताओं को आगामी समय में मुख्य मार्ग में हाथ ठेला और दुकानें लगाने पर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए जुर्माना राशि वसूलने की हिदायत दी गई है. बता दें कि नगर पालिका द्वारा लाखों रुपये कीमत की सब्जी मंडी के निर्माण कराया गया है. उसके बावजूद सब्जी विक्रेता सब्जी मंडी के अंदर व्यापार करने की बजाय रास्तों पर ठेला खड़ा कर व्यापार करते है. जिसके कारण यहां हर जाम की स्थिति बनी रहती है.