आगर मालवा। बड़ौद तहसील के ग्राम भदवासा में बाल विवाह कराया जा रहा था, जिसकी सूचना मिलते ही प्रशासन, महिला एवं बाल विकास और पुलिस गांव पहुंची और बाल विवाह को रोका गया.
आगर में प्रशासन ने रुकवाई नाबालिग की शादी - Barod Tehsil Agar
आगर जिले के ग्राम भदवासा में नाबालिग लड़की की शादी कराई जा रही थी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी, जिसके बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बाल विवाह को रुकवाया.
महिला एवं बाल विकास अधिकारी इरफान मोहम्मद अंसारी ने बताया कि ग्राम भदवासा में नाबालिग लड़की शादी कराई जा रही थी. जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा दी गई. सूचना मिलते ही तत्काल एसडीओपी ज्योति उमठ, नायब तहसीलदार जेपी गौतम और पुलिस मौके पर पहुंची. जहां विवाह के लिए भोज का आयोजन चल रहा था. अधिकारियों ने दुल्हन की उम्र संबंधित दस्तावेजों की जांच करने पर पता चला कि दुल्हन की उम्र 18 वर्ष से कम है.
अधिकारियों ने दुल्हन के परिजनों और रिश्तेदारों सहित उपस्थित सभी लोगों को समझाया कि बालविवाह अपराध है और इसमें शामिल सभी लोग इसके लिए दोषी हैं. अधिकारियों की समझाइश के बाद परिजनों ने विवाह को स्थगित कर दिया. सभी अधिकारी मौका पंचनामा बनाकर समझाइश देकर लौट गए.