आगर। लाॅकडाउन के दौरान कई गरीब परिवार ऐसे हैं जिनका काम धंधा सबकुछ बंद हो गया है. ऐसे में उनकी भूख मिटाने के लिए प्रशासन के द्वारा लगातार राशन बांटा जा रहा है. लॉकडाउन के दूसरे चरण में आगर जिले के सुसनेर में रविवार को नवीन बस स्टैंड के समीप रहने वाले गाडोलिया लोहार बस्ती में जरूरतमंद परिवाारों में प्रशासन के द्वारा राशन के पैकेट वितरित किए गए.
तहसीलदार ओशीन विक्टर, नायब तहसीलदार देवेन्द्र धानगड ने नगर परिषद के कर्मचारीयों के साथ 50 राशन के पैकेट वितरित किये. इस दौरान प्रशासन ने यहां मौजूद रहवासियों की समस्याएं भी सुनी. राशन के इस पैकेट में दाल शक्कर तेल हल्दी मिर्च के अलावा आलू और प्याज भी शामिल थी.