मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रशासन ने जरूरतमंदों को बांटा राशन, लॉकडाउन के बीच हजारों परिवारों को मिली मदद - आगर न्यूज

आगर में लॉकडाउन के बीच सनेर में रविवार को नवीन बस स्टैंड के समीप रहने वाले गाडोलिया लोहार बस्ती में जरूरतमंद परिवारों में प्रशासन के द्वारा राशन के पैकेट वितरित किए गए.

Agar Administration distributed ration to the needy
प्रशासन ने जरूरतमंदों को बांटा राशन

By

Published : Apr 26, 2020, 4:50 PM IST

आगर। लाॅकडाउन के दौरान कई गरीब परिवार ऐसे हैं जिनका काम धंधा सबकुछ बंद हो गया है. ऐसे में उनकी भूख मिटाने के लिए प्रशासन के द्वारा लगातार राशन बांटा जा रहा है. लॉकडाउन के दूसरे चरण में आगर जिले के सुसनेर में रविवार को नवीन बस स्टैंड के समीप रहने वाले गाडोलिया लोहार बस्ती में जरूरतमंद परिवाारों में प्रशासन के द्वारा राशन के पैकेट वितरित किए गए.

तहसीलदार ओशीन विक्टर, नायब तहसीलदार देवेन्द्र धानगड ने नगर परिषद के कर्मचारीयों के साथ 50 राशन के पैकेट वितरित किये. इस दौरान प्रशासन ने यहां मौजूद रहवासियों की समस्याएं भी सुनी. राशन के इस पैकेट में दाल शक्कर तेल हल्दी मिर्च के अलावा आलू और प्याज भी शामिल थी.

लॉकडाउन के दूसरे चरण से ही प्रशासन के द्वारा जरूरतमंद परिवारों में राशन के पैकेट बांटे जा रहे हैं. अभी तक लाखों रूपये का राशन हजारों परिवारों में प्रशासन वितरित भी कर चुका है.

तहसीलदार ओशीन विक्टर के अनुसार रविवार को गोडोलिया लोहार की बस्ती में 50 पैकेट, 12 पैकेट साठीयां समाज के लोगो में और 27 पैकेट राशन के पन्नी बिनने वाले परिवारो में बांटे गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details