आगर मालवा।मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इसलिए प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है. आचार संहिता लगने के बाद भी कई जगहों पर राजनीतिक पोस्टरों के साथ पानी के टेंकर पर राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के नाम लिखे लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे में शनिवार को जब पानी के टेंकर पर भाजपा नेताओं के नाम लिखे जाने की जानकारी सामने आई तो तत्काल नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची और टेंकर की पुताई करवाई.
आगर उपचुनाव: पानी के टैंकर पर लिखे थे नेताओं के नाम, अधिकारियों ने पोती कालिख - Code of Conduct violation
आगर में कई जगहों पट राजनीतिक पोस्टरों के साथ पानी के टैंकर पर राजनीतिक पार्टियों और नेताओं के नाम लिखे जाने का मामला सामने आया है. जानकारी सामने आने पर नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची और टैंकर की पुताई करवाई. पढ़िए पूरी खबर...
घांटी नीचे क्षेत्र के वार्ड 13 में शासकीय शौचालय के पास यूनुस खान मेवाती के बाड़े में एक पानी का टैंकर खड़ा था. इस टैंकर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा नेताओं के नाम लिखे थे. चूंकि आगर मालवा में आचार संहिता लागू है. लिहाजा किसी जागरूक नागरिक ने इसकी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई.
शिकायत के बाद प्रशासन के दल ने यूनुस खान के बाड़े पहुंचकर टैंकर की पुताई कर भाजपा नेताओं के नाम ढाकें. इस दौरान कोई विवाद की स्थिति निर्मित न हो, इसके लिए पुलिस व प्रशासन की टीम पूरे समय मौजूद रही और पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी भी करवाई गई.