मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बंद हैंडपंप को नगर पालिका के कर्मचारियों ने किया ठीक, रहवासियों को मिलेगा पानी - नगर पालिका सुसनेर

बढ़ती गर्मी के प्रकोप के चलते आगर मालवा जिले में जल स्तर घटता जा रहा है. जिसके चलते जिले के सुसनेर में निजी और सार्वजनिक हैंड पंप भी दम तोड़ने लगे हैं. यही वजह है कि पांच पुलिया क्षेत्र में सड़क किनारे लगा सार्वजनिक हैंड पंप बंद हो गया. हालांकि बाद में हैंडपंप को ठीक किया गया.

Municipal staff corrected closed hand pump in Agar district
आगर जिले में बंद हैंडपंप को नगर पालिका के कर्मचारियों ने किया ठीक

By

Published : May 30, 2020, 12:46 AM IST

आगर मालवा। बढ़ती गर्मी के प्रकोप के चलते आगर जिले में जल स्तर घटता जा रहा है. जिसके चलते जिले के सुसनेर में निजी और सार्वजनिक हैंड पंप भी दम तोड़ने लगे हैं. यही वजह है कि पांच पुलिया क्षेत्र में सड़क किनारे लगा सर्वजनिक हैंड पंप बंद हो गया है. जिससे इन इलाकों में रहने वाले रहवासियों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा था. जिसकी शिकायत के बाद नगरपालिका के कर्मचारियों द्वारा हैंडपंप को सुधार दिया गया है. जिससे अब इन इलाकों में रहने वाले रहवासियों को पीने के लिए पानी आसानी से मिलेगा.

आगर जिले में बंद हैंडपंप को नगर पालिका के कर्मचारियों ने किया ठीक

दरअसल, आगर जिले के सुसनेर में गर्मी के चलते जलस्तर नीचे जा रहा है. जिसके चलते हैंड पंप बंद होने लगे हैं. जिससे यहां के लोगों और बाजार में आने वाले लोगों को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा था.जिसे लेकर पांच पुलिया क्षेत्र के रहवासियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराया था.

जिसकी जानकारी नगर परिषद के सीएमओ हरिवल्लभ शर्मा तक पहुंची. जिसके बाद नगरपालिका के कर्मचारियों को भेज कर बंद हैंडपंप को सुधार करवाया. जिसके बाद से अब इन इलाकों में रहने वाले लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल गई. अब इन्हें आसानी से पीने के लिए पानी मिल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details