मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर के आदेश के बाद जर्जर इमारतों को जमींदोज करने का काम हुआ शुरु - buildings demolished with the help of JCB

बारिश से पहले कलेक्टर के आदेश पर शहर की जर्जर इमारतों को गिराने का काम नगर पालिका की टीम ने शुरु कर दिया है. वहीं अंग्रेजों के समय के एक भवन को जेसीबी की मदद से आज गिराया गया.

work of demolishing the dilapidated buildings started
जर्जर इमारतों को जमीदोंज करने का काम हुआ शुरु

By

Published : May 27, 2020, 10:25 PM IST

आगर मालवा। कोरोना वायरस के चलते सभी काम ठप पड़े हुए थे, वहीं फिर से काम को शुरु करते हुए जिले में बारिश के कारण जर्जर हुई इमारतों को गिराने का काम नगर पालिका की टीम ने शुरु कर दिया है. शहर में कई ऐसी इमारतें हैं जो काफी पुरानी हैं और पूरी तरह से जर्जर हो चुकीं हैं, जिससे लोगों की जान को खतरा भी बना हुआ है. कलेक्टर के आदेश के बाद बुधवार को कई इमारतों को जेसीबी की सहायता से गिराया गया.

अंग्रेजो के जमाने का भवन किया गया जमीदोंज

बता दें कि शहर के मोदीखाना रोड पर अंग्रेजों के जमाने का एक भवन जो काफी जर्जर स्थिति में था, जेसीबी की मदद से गिराया गया. इस रास्ते पर छोटे बच्चों के साथ-साथ लोगों का भी आना-जाना लगा रहता था, जिससे किसी की जान को भी खतरा हो सकता था. वहीं इस भवन के पास भी एक काफी पुराना भवन था, जहां एक-दो साल पहले तक लोग भी रहते थे, लेकिन भवन के कमजोर होने के बाद रहने वाले लोगों को हटा दिया गया था.

इस भवन का काफी हिस्सा पहले ही गिर चुका था. वहीं बारिश होने के कारण यह भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका था, जिससे कोई हादसा भी हो सकता था. बारिश का मौसम आने से पहले ही इस इमारत को गिरा दिया गया, साथ ही शहर की और भी जर्जर इमारतों को गिराया जा रहा है.

पिछले साल बारिश के दौरान शहर के जर्जर भवन ढह गए थे, जिन्हें ध्यान में रखते हुए कलेक्टर संजय कुमार ने कुछ दिन पहले ही आपदा प्रबंधन को लेकर अधिकारियों की बैठक ली थी. जिसमें उन्होंने समय से पहले जर्जर भवनों को जमींदोज करने के लिए निर्देश दिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details