आगर मालवा। कोरोना वायरस के चलते सभी काम ठप पड़े हुए थे, वहीं फिर से काम को शुरु करते हुए जिले में बारिश के कारण जर्जर हुई इमारतों को गिराने का काम नगर पालिका की टीम ने शुरु कर दिया है. शहर में कई ऐसी इमारतें हैं जो काफी पुरानी हैं और पूरी तरह से जर्जर हो चुकीं हैं, जिससे लोगों की जान को खतरा भी बना हुआ है. कलेक्टर के आदेश के बाद बुधवार को कई इमारतों को जेसीबी की सहायता से गिराया गया.
बता दें कि शहर के मोदीखाना रोड पर अंग्रेजों के जमाने का एक भवन जो काफी जर्जर स्थिति में था, जेसीबी की मदद से गिराया गया. इस रास्ते पर छोटे बच्चों के साथ-साथ लोगों का भी आना-जाना लगा रहता था, जिससे किसी की जान को भी खतरा हो सकता था. वहीं इस भवन के पास भी एक काफी पुराना भवन था, जहां एक-दो साल पहले तक लोग भी रहते थे, लेकिन भवन के कमजोर होने के बाद रहने वाले लोगों को हटा दिया गया था.