मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रशासन की गांधीगिरी, नियमों का पालन ना करने वालों को पहनाई माला, थमा रहे तख्तियां - aagar news

आगर मालवा जिले के सुसनेर में प्रशासन ने निर्देशों का पालन नहीं करने वालों से निपटने के लिए गांधीवादी तरीका अपनाया है. जिसके तहत नियमों की अवहेलना करने वाले विक्रेताओं को 'मैं समाज का दुश्मन' लिखी हुई तख्तियां थमाई गईं. साथ ही फूल-माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया.

Administration wearing flowers to vendors who do not follow the rules
प्रशासन की गांधीगिरी

By

Published : May 9, 2020, 3:55 PM IST

Updated : May 10, 2020, 11:29 AM IST

आगर मालवा। जिले के सुसनेर में प्रशासन के लाख अपील के बाद भी विक्रेता प्रशासन के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोगों से निपटने के लिए पुलिस ने गांधीवादी तरीका अपनाया है. जिसके चलते प्रशासन ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले फल और सब्जी विक्रेताओं को फूलमाला पहनाया. इसके साथ ही उनके सीने में तख्तियां लटकाई, जिसमें लिखा था कि मैं ही कोरोना का हितेषी हूं, मैं प्रशासन की व्यवस्था में सहयोग नहीं करूंगा, "मै ही समाज का दुश्मन हूं" .

प्रशासन की गांधीगिरी, नियमों का पालन ना करने वालों को पहनाई माला

प्रशासन अपना रहा है गांधीगिरी

प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इसके बावजूद भी लोग प्रशासन के निर्देशों को नहीं मान रहे हैं. इसी तरह सब्जी और फल विक्रेताओं को एक जगह ठहरकर सब्जी या फल बेचने से मना किया गया है. इसके बाद भी वो मख्य बाजार में अपने ठेले जमाकर खड़े हो गए. जिसके चलते तहसीलदार ओशीन विक्टर, नायब तहसीलदार देवेंद्र धानगढ़, पटवारी मनीष कारपेन्टर, नगर परिषद कर्मचारी मुकेश जगताप सहित ने नरबदिया नाला क्षेत्र, महुडी दरवाजा क्षेत्र व शुक्रवारीया बाजार में निर्धारित वार्डों में जाकर निरीक्षण किया. इस दौरान नियमों की अवहेलना करते पाए गए विक्रेताओं को फूलमाला पहनाकर तख्तियां लटकाई गईं. जिसने विक्रेताओं को लाठी से ज्यादा जोरदार तरीके से चोट पहुंचाई.

प्रशासन ने 60 विक्रेताओं को जारी किए हैं पास

बता दें कि प्रशासन द्वारा सुसनेर के 15 वार्डों में फल और सब्जियां बेचने के लिए 60 विक्रेताओं के पास जारी किए गए हैं. इसके तहत सभी विक्रेताओं को वार्ड आवंटित किए गए है. जिसके चलते हर एक वार्ड में चार लोगों को घूम-घूम कर बेचने की अनुमति भी दी गई है. लेकिन इसके बाद भी कई विक्रेता मुख्य सड़कों पर आकर एक ही जगह पर खड़े होकर सामग्री बेच रहे हैं. इसको लेकर प्रशासन ने कुछ दिनों पहले समान भी जब्त कर लिया था. जिसे बाद में राजनीतिक दबाव के चलते वापस कर दिया गया था. लेकिन इसके बाद भी विक्रेता नहीं मान रहे है. जिसके चलते प्रशासन ने कार्रवाई का नया तरीका अपनाया है.

Last Updated : May 10, 2020, 11:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details