आगर। विश्वव्यापी कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन के द्वारा सुसनेर रेस्ट हाउस पर धर्मगुरूओं, सामाजिक संगठनों और धार्मिक संगठनों की बैठक ली गई. जिसमें एसडीएम मनीष जैन ने सभी से एकजुट होकर इस महामारी से निपटने के लिए सहयोग करने की अपील की, साथ ही सभी से सुझाव भी लिए गए.
प्रशासन ने सभी धर्मगुरूओं के साथ की बैठक, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मांगा सहयोग - meeting of social and religious organizations
कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन के द्वारा सुसनेर रेस्ट हाउस पर धर्मगुरूओं, सामाजिक संगठनों और धार्मिक संगठनों की बैठक ली गई. जिसमें एसडीएम मनीष जैन ने सभी से एकजुट होकर इस महामारी से निपटने के लिए सहयोग करने की अपील की.
इस बैठक में एसडीएम मनीष जैन, तहसीलदार ओशीन विक्टर, एसडीओपी एनएस रावत, थाना प्रभारी विवेक कानोडिया ने सभी से कहा की कोरोना से चल रही इस जंग में प्रशासन का सहयोग करें. अगर कोई व्यक्ति बाहर से आता है तो उसकी जानकारी हमें दें, ताकि समय पर उसकी जांच की जा सके. साथ ही क्षेत्र के समस्त धार्मिक स्थलों पर एक या दो व्यक्ति के द्वारा ही पूजा-अर्चना, इबादत किए जाने की बात भी कही गई. जिससे कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
इस अवसर पर मुस्लिम समाज के प्रमुख, जैन समाज और अन्य समाजों के प्रमुख लोगों के साथ कई हिन्दु संगठन, धार्मिक व सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए लोग इस बैठक में मौजूद थे. इस बैठक में सोशल डिस्टेसिंग का पूरा पालन किया गया.