मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रशासन ने जब्त की सड़कों पर फल व बेचने सब्जी वालो की सामग्री

आगर मालवा के सुसनेर में बुधवार को विक्रेताओं का लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर तहसीलदार ओशीन विक्टर ने विक्रेताओं की फल व सब्जियों को जब्त किया और साथ ही उन पर कार्रवाई की गई.

Administration seized materials of people selling fruits and vegetables on the streets
प्रशासन ने जब्त की सड़कों पर फल व बेचने सब्जी वालो की सामग्री

By

Published : May 6, 2020, 5:03 PM IST

आगर मालवा। जिले के सुसनेर में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का असर आज फिर से स्थानीय लोगों पर दिखाई दिया, जहां बुधवार को तहसीलदार ओशीन विक्टर ने सुसनेर में सड़कों के किनारे सब्जी व फल बेचने वाले विक्रेताओं की सब्जियां जब्त करने की कार्रवाई की.

बता दें की नगर परिषद ने वार्डवाइज सब्जियां व फल फ्रूट बेचने के लिए 60 से भी अधिक विक्रेताओं के पास जारी किए गए है, जिन्हें अपने निर्धारित वार्डो में भ्रमण कर सब्जी व फल फ्रूट बेचे जाने की अनुमति दी गई थी, लेकिन अधिकांश विक्रेता वार्डो में न जाकर सड़कों के किनारे ही हाथ ठेला लगाकर के व्यापार करते हुए नजर आए, जिसे लेकर तहसीलदार ने बुधवार को फल व सब्जियों को जब्त करने की कार्रवाई की.

इसके साथ ही बुधवार को नगर परिषद् के वाहनो में इन सब्जियों को जब्त कर एकत्रित किया गया और साथ ही सुसनेर के सराफा बाजार, हाथी दरवाजा, पुराना बस स्टेंड सहित कई अन्य जगहों पर सड़कों के किनारे सब्जी व फल बेचने वालो की सामग्री नगर परिषद के कर्मचारियों ने वाहनो में जब्त की.

वही तहसीलदार ओशीन विक्टर ने कहा की सब्जी और फल बेचने वाले विक्रेताओं को एक दिन पहले ही मुनादी करके चेतावनी दी गई थी, की आपको जिस वार्ड का पास जारी किया गया है वही पर जाकर फल और सब्जियां बेचना है, लेकिन उसकी इस बात को नहीं मानने पर प्रशासन ने विक्रेताओं की सामग्री जब्त करने की कार्रवाई करना पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details