आगर मालवा। जिले के सुसनेर में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का असर आज फिर से स्थानीय लोगों पर दिखाई दिया, जहां बुधवार को तहसीलदार ओशीन विक्टर ने सुसनेर में सड़कों के किनारे सब्जी व फल बेचने वाले विक्रेताओं की सब्जियां जब्त करने की कार्रवाई की.
बता दें की नगर परिषद ने वार्डवाइज सब्जियां व फल फ्रूट बेचने के लिए 60 से भी अधिक विक्रेताओं के पास जारी किए गए है, जिन्हें अपने निर्धारित वार्डो में भ्रमण कर सब्जी व फल फ्रूट बेचे जाने की अनुमति दी गई थी, लेकिन अधिकांश विक्रेता वार्डो में न जाकर सड़कों के किनारे ही हाथ ठेला लगाकर के व्यापार करते हुए नजर आए, जिसे लेकर तहसीलदार ने बुधवार को फल व सब्जियों को जब्त करने की कार्रवाई की.