आगर। कोरोना संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए शहर में दशहरा मैदान पर अस्थाई थोक सब्जी मंडी बनाई गई है. जिसमें लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. यहां ऐसा नजारा दिखाई देता है कि जैसे कोई मेला लगा हो. हाथ ठेला व्यापारी के साथ आमजन कोरोना संक्रमण की चिंता किए बगैर जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जब इस भारी भीड़ की सूचना अधिकारियों को मिली तो तुरंत मौके पर पहुंचकर भीड़ को हटाकर कई सब्जी व्यापारियों के चालान बनाए.
मध्य प्रदेश : वैक्सीन के बारे में जागरुकता फैलाने पहुंची टीम पर ग्रामीणों का हमला
जिसको टीका लगा वही बेच सकेगा सब्जी
vaccine लगी वही बेच सकेगा सब्जी जिला प्रशासन की ओर से सब्जी विक्रेताओं के लिए कड़ा नियम अपनाया गया है. कोरोना वैक्सीन को लेकर सब्जी व्यापारी बिल्कुल भी सजग नहीं है. ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन ने सब्जी व्यापारियों के लिए टीका लगाना अनिवार्य करते हुए टीका लगाने के बाद ही व्यापार करने की बात कही है. जो व्यापारी टीका नहीं लगवाएगा वह सड़क पर घूमकर सब्जी नहीं बेच पाएगा. इसको लेकर शहर में मुनादी भी करवाई गई.
सब्जी व्यापारियों को दी गई चेतावनी
थोक सब्जी मंडी का स्थान बदलकर अस्थाई रूप से दशहरा मैदान पर लगाया गया है. यहां पर लोगों की भारी भीड़ होने की सूचना मिली थी. हमारे ने यहां पंहुचकर भीड़ को हटाया गया और नियमों का उल्लंघन करने पर कुछ सब्जी व्यापारियों के चालान बनाए गए. साथ ही अब सब्जी व्यापारियों के लिए कोरोना टीका अनिवार्य किया गया है. प्रतिदिन चेकिंग की जाएगी और टीका लगाने से सम्बंधित मेसेज उनके मोबाइल में देखा जाएगा. अगर सब्जी व्यापारी ने टीका नहीं लगवाया है तो वह सड़क पर भी बिल्कुल भी व्यापार नहीं कर पाएगा.