मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: संकट की घड़ी में कोई न रहे भूखा, प्रशासन बांट रहा फूड पैकेट

आगर मालवा जिले की सुसनेर प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान एक पहल शुरु की है. जिसके तहत जरुरतमंदों को रोज एक-एक हजार फूड पैकेट बांटे जा रहे हैं.

administration-is-distributing-food-packets-in-susner
फूड पैकेट बांटते हुए प्रशासनिक अधिकारी

By

Published : Mar 26, 2020, 6:12 PM IST

Updated : Mar 26, 2020, 7:58 PM IST

आगर मालवा। कोरोना वायरस के चलते देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया है. जिसके चलते जिले की सुसनेर तहसील में कई गरीब परिवारों के सामने खाने की समस्या आ गई है. ऐसे लोगों की मदद करने के लिए तहसील प्रशासन ने एक पहल शुरु की है. जिसके तहत पहले दिन करीब 1 हजार से अधिक फूड पैकेट बांटे गए हैं.

प्रशासन बांट रहा फूड पैकेट

एसडीएम मनीष जैन, तहसीलदार और नगर परिषद सीएमओ हरिवल्लभ शर्मा टीम के साथ सुसनेर के डग रोड पर पहुंचे. जहां उन्होंने झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों को फूड पैकेज उपलब्ध कराए.

आज से शुरू की गई प्रशासन की ये व्यवस्था 21 दिनों तक जारी रहेगी. एसडीएम मनीष जैन ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद और गरीब वर्ग के परिवारों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए फूड पैकेट बांटे जा रहे हैं. सुसनेर की चारों नगर परिषदों में इसे लागू करने के निर्देष दिए हैं. हर नगर परिषद में एक-एक हजार फूड पैकेट रोज तैयार किए जा रहे हैं. ताकि कोई भी परिवार संकट की इस घड़ी में भूखा न रहे.

Last Updated : Mar 26, 2020, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details