आगर-मालवा।जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के स्वस्थ होने और लगातार कोरोना संदिग्धों की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद प्रशासन ने जिले में जरूरी कामों के लिए छूट दी है. लेकिन लोग प्रशासन की छूट का जमकर उल्लंघन कर रहे हैं.
सबसे ज्यादा लोग बैंकों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का मखौल उड़ा रहे हैं. कुछ इसी प्रकार की तस्वीरें सोमवार को शहर के बैंकों के बाहर देखने को मिले. रुपए निकालने के लिए सबसे ज्यादा लोग मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक पहुंचे.
ये बैंक उसी क्षेत्र में स्थित है, जहां एक ही परिवार के 7 लोग कोरोना पॉजिटिव आये थे और इस पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया था. इस बैंक के बाहर लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन किया गया.
यहां लोग झुंड के रूप में भी खड़े दिखाई दिए. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर कतार में लगने की हिदायत देने के लिए कोई जिम्मेदार वहां मौजूद नहीं था. इसी प्रकार की स्थिति हाई-वे स्थित केनरा बैंक के बाहर भी दिखाई दी.
लोग एक-दूसरे के ऊपर चढ़ते हुए देखे गए. ये दिनभर बना रहा, जबकि इस बैंक के सामने से पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों का भी लगातार गुजरना होता है, लेकिन व्यवस्था में सुधार करने की जहमत किसी ने नहीं उठाई.