आगर मालवा। जिले के सुसनेर विधानसभा के पायली गांव में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. जहां रह रहे 15 परिवारों को प्रशासन ने राहत सामग्री बांटी. तहसीलदार ओशीन विक्टर ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ पायली पहुंचकर इन परिवारों को बिस्किट, ओआरएस के पाउच सहित कई अन्य वस्तुएं क्वारंटाइन किए गए परिवारों को उपलब्ध कराई. जिससे इस भीषण गर्मी से भी बचाव किया जा सके.
आगर मालवा: प्रशासन ने क्वारंटाइन किये गए परिवारों को बांटी राहत सामग्री - Tehsildar Ocean Victor
सुसनेर विधानसभा के पायली गांव में रह रहे 15 परिवारों को प्रशासन ने राहत सामग्री बांटी. इस दौरान तहसीलदार ओशीन विक्टर ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर इन परिवारों को बिस्किट, ओआरएस के पाउच सहित कई अन्य वस्तुएं उपलब्ध कराई.
प्रशासन ने क्वारंटाइन किये गये परिवारों को बाटी राहत सामग्री
दरअसल, कोरोना वायरस से बचाव के लिए इन सभी लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. इस दौरान इन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो. इस लिए उन्हें आवश्यक चीजें प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हैं. बता दें कि, इससे पहले भी पंचायत सचिव ने भी क्वारंटाइन किए गए परिवारों को राशन सामग्री के पैकेट बांटे थे. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी लगातार इनका स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है.