आगर मालवा। जिले के सुसनेर में हर साल नगर परिषद चैत्र महीने में 15 दिवसीय श्रीराम नवमीं मवेशी मेले का आयोजन करवाती है. वहीं देश भर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के चलते इस बार इसे निरस्त कर दिया गया है. ये निर्णय नगर परिषद ने क्षेत्रवासियों को कोरोना के प्रकोप से बचाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के सामने लिया गया है.
15 दिवसीय श्रीराम नवमीं मवेशी मेले पर कोराना वायरस का असर, प्रशासन ने निरस्त किया मेला - Administration canceled fair
आगर जिले के सुसनेर में हर साल आयोजित होने वाले 15 दिवसीय श्रीराम नवमीं मवेशी मेले को कोरोना के चलते निरस्त कर दिया गया है.
सालों से नगर परिषद इस मेले का आयोजन करती आ रही है. बीते कुछ सालों पहले जल संकट की समस्या के चलते मेला निरस्त किया गया था. वहीं इस बार दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के कारण नगर परिषद ने इस मेले को ग्रामीणों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए निरस्त कर दिया गया है. जिला कलेक्टर संजय कुमार ने पहले ही लोगों से अपील की है कि कोई त्यौहार या आयोजन में वो शामिल न हों.
नगर परिषद के सीएमओ हरविल्लभ शर्मा ने बताया की कोरोना वायरस के चलते नगर परिषद द्वारा आयोजित किए जाने वाले 15 दिवसीय श्रीराम नवमी मवेशी मेला इस बार निरस्त कर दिया गया है. ये निर्णय क्षेत्रवासियों के हित में वरीष्ठ अधिकारियों के मागदर्शन में लिया गया है.