मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अपर कलेक्टर ने कलेक्टर के आदेश की उड़ाईं धज्जियां, प्रतिबंध के बाद भी बाहर से सामान लाने की दी अनुमति - फल व्यवसायी

आगर मालवा कलेक्टर ने कोरोना वायरस के चलते आदेश दिया था कि जिले में बाहर से कोई भी सामान नहीं आएगा, लेकिन अपर कलेक्टर ने इस आदेश को ताक पर रखकर राजस्थान से फल बुलवाएं हैं.

order of the Collector
कलेक्टर के आदेश की उड़ाईं धज्जियां

By

Published : May 4, 2020, 9:07 PM IST

आगर मालवा।कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कलेक्टर संजय कुमार ने जिले के बाहर की सब्जियों और फलों पर प्रतिबंध लगा रखा है. इसके लिए बाकायदा 2 मई को कलेक्टर ने आदेश भी जारी किए थे. वहीं इसके विपरीत अपर कलेक्टर एनएस राजावत द्वारा राजस्थान से फल लाने की अनुमति एक फल व्यवसायी को दे दी गई.

मामला तब सामने आया जब कोतवाली पुलिस अर्जुननगर क्षेत्र से 2 फलों की गाड़ियों को पकड़ कर थाने लाई. एक वाहन के पास कोई अनुमति नहीं थी, तो दूसरे वाहन संचालक ने अपर कलेक्टर कार्यालय से जारी अनुमति दिखाई. जिसके अनुसार फिरोज खान निवासी अर्जुन नगर को 3 मई की रात्रि में लोडिंग वाहन से कोटा जाकर फल-फ्रूट लेकर 4 मई की शाम को आगर आना था. दोनों वाहनों के संबंध में कोतवाली पुलिस ने बिना अनुमति फल लाने वाले वाहन का मात्र चालान काटकर छोड़ दिया.

कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि कोटा से फल लेकर आई दो गाड़ियों को पकड़ा है, एक के पास अपर कलेक्टर की अनुमति है. वहीं एक के पास कोई अनुमति नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details