आगर : शहर में दुकानदारों द्वारा लॉकडाउन का जमकर माखौल उड़ाया जा रहा है. दुकानदार इतने लापरवाह हो गए हैं कि जरूरी सामग्रियों की दुकानों के अलावा दूसरी दुकानों को भी खोल रहे हैं. शुक्रवार को लॉकडाउन का उल्लंघन कर खोली गई 6 दुकानों को प्रशासन ने सील कर दिया हैं. शहर के छावनी नाका, नाना बाजार, बस स्टैंड सहित बडौद रोड पर ये दुकानें खुली थी. दुकानों पर एसडीएम ने छापा मार कार्रवाई करते हुए दुकानों को सील कर दिया.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई, कई दुकानें सील - एसडीएम आगर
लॉकडाउन होने के बावजूद शहर में कुछ लोगों ने गारमेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक सहित अन्य गैरजरूरी दुकानें खोली. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीएम महेंद्र कवचे ने इन दुकानों पर कार्रवाई करते हुए सील कर दिया.
![लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई, कई दुकानें सील action-on-shopkeepers-violating-lockdown](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6646966-787-6646966-1585913224893.jpg)
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर हुई कार्रवाई
बता दें कि लॉकडाउन होने के बावजूद शहर में कुछ लोगों ने गारमेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक सहित अन्य गैरजरूरी दुकानें खोली. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीएम महेंद्र कवचे ने इन दुकानों पर कार्रवाई करते हुए सील कर दिया.