मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिना मास्क व्यवसाय करने वाले दुकानदारों के प्रशासन ने काटे चालान - action against Shopkeepers without mask

आगर मालवा जिले में बिना मास्क के व्यवसाय करने वाले दुकानदारों के खिलाफ प्रशासन ने चालानी कार्रवाई करना शुरू कर दिया है, ताकि लोग इस बीमारी से संक्रमित ना हों.

action against Shopkeepers who are doing business without masks
बिना मास्क व्यवसाय करने वाले दुकानदारों के काटे चालान

By

Published : May 15, 2020, 5:59 PM IST

आगर मालवा। सुसनेर नगर पंचायत में कलेक्टर संजय कुमार के आदेशानुसार कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए बगैर मास्क के व्यवसाय करने वाले दुकानदारों पर प्रशासन के द्वारा चालानी कार्रवाई की शुरुआत की गई.

दुकानदारों पर की गई चालानी कार्रवाई

तहसीलदार ओशीन विक्टर, नायब तहसीलदार देवेंद्र धानगड़, पटवारी मनीष कारपेन्टर, नगर परिषद कर्मचारी मुकेश जगताप द्वारा नगर के डाक बंगला रोड, सांई तिराहा क्षेत्र, पुराना बस स्टैंड, शुक्रवारिया बाजार, सर्राफा बाजार में बिना मास्क कार्य करने वाले दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई की गई है.

रेडक्रॉस फंड में जमा की जायेगी राशि

प्रशासनिक टीम ने पूरे शहर में 20 से भी अधिक दुकानदारों के चालान काटे हैं. प्रत्येक दुकानदार से चालान के रूप में 100 रुपये की राशि वसूली गई है. तहसीलदार ओशीन विक्टर के अनुसार कलेक्टर के निर्देशानुसार यह करवाई की गई. यह राशि रेडक्रॉस फंड में जमा की जाएगी.

लगातार प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. घरों में रहने सहित सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, मास्क लगाने और बार-बार हाथ धोने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन अभी भी कुछ लोग सावधानी बरतने के बजाए लापरवाही दिखा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details