आगर मालवा/खरगोन। आगर मालवा और खरगोन में चोरी, डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोरों और लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आगर मालवा में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की कार, बाइक समेत 7 लाख रुपए का समान बरामद किया है. खरगोन में पुलिस ने इंदौर से एनटीपीसी में जा रहे 3 टैंकरो में डकैती करने वाले 11 आरोपियों में से चार को गिरफ्तार किया है, इनके पास से भी पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी का सामान जब्त किया है.
आगर में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नलखेड़ा पुलिस ने चोरी की अन्य घटनाओं में फरार आरोपी सलमान पिता खान को घेराबंदी कर धर दबोचा. पूछताछ में उसने कई चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया. आरोपी के पास से एक कार, 2 बाइक, एक मोटर पंप, एक मोटर इंजन, 50 हजार रुपए की एक भैंस सहित 7 लाख से अधिक के समान बरामद किया है. इन आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड मांगा जाएगा ताकि अन्य अपराधों का खुलासा आरोपियों से हो सके.