आगर मालवा। अनलॉक के बाद से ही जिले भर में लगातार अवैध रूप से शराब का कारोबार किया जा रहा है, जिस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में अवैध शराब पदार्थों की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत कोतवाली पुलिस ने सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को 70 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है.
आगर मालवा: 70 लीटर कच्ची शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार - प्रधान आरक्षक सतीश नाथ
आगर मालवा जिले में अवैध रूप से कच्ची शराब का कारोबार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसके पास से 70 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई है.
आरोपी मन्नालाल माहरुंडी गांव का रहने वाला है, जो जंगलों में अवैध रूप से भट्टी पर कच्ची शराब बनाकर सस्ते दामों में ग्रामीणों को बेचने का कार्य करता था. ऐसे में पुलिस को शराब बनाने के ठिकाने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस बल ने मौका स्थल पर धावा बोलकर आरोपी को धर दबोचा. इसके कब्जे से 70 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई है. इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक सतीश नाथ, आरक्षक बलराम पटेल, आरक्षक शिवम सोनी, आरक्षक शिवम यादव, आरक्षक जगदीश गुजराती सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे.