आगर-मालवा। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से देशभर में चल रहे लॉकडाउन की वजह से लोगों में एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है. इस समय सेवा कार्यो की बहुत अच्छी तस्वीरें सामने आ रही हैं. ऐसी ही निस्वार्थ सेवा भाव की तस्वीरें आगर-मालवा के सुसनेर में भी देखने को मिली, जहां ABVP कार्यकर्ताओ ने लॉकडाउन के दौरान 21 दिनों तक मानव सेवा करने का संकल्प लेकर काम शुरू किया है, वहीं अब उनका साथ देने प्रशासन ने भी अपनी ओर से की जाने वाली सारी भोजन व्यवस्था की कमान भी इन्हें सौंप दी है.
21 दिनों से जरूरतमंदों को ABVP मुहैया करा रहा भोजन, जज्बे को देख प्रशासन ने भी सौंपी कमान - abvp workers
आगर-मालवा में ABVP के युवा कार्यकर्ताओं पिछले 21 दिनों से असहाय लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं, अब प्रशासन ने भी खाना बांटने की जिम्मेदारी इनको सौंप दी है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 15-20 युवा रोजाना लगभग 400 से 500 के भोजन के पैकेट सुबह-शाम जरूरतमंदों को बांट रहे थे. अब तक इन युवाओं ने करीब चार हजार भोजन पैकेट लोगों को बांटकर उनकी भूख मिटाने की कोशिश की है. ABVP के इस अभियान को प्रशासन के अलावा कई महिला मंडल और समाजसेवी संस्थाओं ने भी अपना सहयोग दिया है. वहीं अब प्रशासन ने भी इनके जज्बे को देखते हुए अपनी ओर से आटा-दाल, भोजन के पैकेट तैयार करने के लिए मुहैया करा रही है.
ABVP संयोजक अभिजीत बजाज ने बताया कि मानव सेवा का संकल्प लेकर लॉकडाउन के दौरान जरुरतमंदों को भोजन मुहैया कराना उनकी एक छोटी सी पहल है, जिसके तहत रोजाना लगभग 500 लोगों को भोजन के पैकेट बांटे जा रहे हैं. इस काम में सबका सहयोग भी मिल रहा है. अब प्रशासन ने भी हमे जिम्मेदारी सौंप दी है, जिसे हम पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगें.