मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Horoscope For 9 October: वृषभ राशि वालों के लिए है धन लाभ का योग्य, जानें क्या कहती है आपकी राशि

कैसा रहेगा आपका पूरा दिन ? पढ़ाई, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा ? क्या वैवाहिक जीवन में क्लेश से मिलेगी निजात ? पढ़ाई में बच्चों का मन नहीं लग रहा, क्या करें उपाय ? जानिए मध्य भारत के ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा (Shiv Malhotra) से आज का राशिफल.

Horoscope
राशिफल

By

Published : Oct 8, 2022, 10:25 PM IST

मेष राशि
शुभ रंग:हरा
भाग्य:55%
आज दौड़ धूप बनी रहेगी. बोलने से पहले सोचें.आज कोई शुभ समाचार मिल सकता है. कारोबार में विवेक से कार्य करें, लाभ होगा. थोड़े प्रयास से अधिक लाभ होगा. संतान और स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. गुस्सा नियन्त्रित हो तो जिन्दगी में शुकुन ही शुकुन सिद्ध होगा. समय का सदुपयोग करना सबसे बेहतर रहेगा.
उपाय:भगवान विष्णु को पीले फूल चढ़ाएं.

वृषभ राशि
शुभ रंग: लाल
भाग्य: 63%
कम बोलें पर अच्छा बोलें. आज कई स्त्रोतों से धन लाभ संभव है. घर-परिवार की चिंता से तनाव रहेगा. निजी कार्यों से भागदौड़ अधिक होगी. निवेश शुभ रहेगा. यात्रा हो सकती है. आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, लेकिन जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ख्याल रखें.
उपाय: भगवान गणेश को दूब-घास चढ़ाएं.

मिथुन राशि
शुभ रंग: ब्राउन
भाग्य: 73%
समय की अनुकूलता का आभास होगा. बड़े सौदों के लिए समय शुभ है. संपत्ति के कार्य लाभ देंगे. आर्थिक लाभ होगा. विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा. विवाह योग्य जातकों के लिए समय उपयुक्त है. लव लाइफ के लिए भी समय उपर्युक्त है.
उपाय:घर से मीठा खाकर निकलें.

कर्कराशि
शुभ रंग: पीला
भाग्य: 64%
आज आपको पसंदीदा भोजन का आनंद मिलेगा. दोस्तों के साथ यात्रा होगी. नौकरी में परिश्रम निरर्थक होगा. आप की लापरवाही से लाभ के अवसर हाथ से निकलेंगे. विवाह प्रयास सफल रहेंगे. स्वास्थ्य का ख्याल रखें.
उपाय:शिवजी को शहद चढ़ाएं.

Saturday Jyotish Guru Rashifal: जानिए आज के लकी राशिफल, इन तीन राशि के जातकों के लिए बन रहा उत्तम योग

सिंहराशि
शुभ रंग: मल्टी कलर
भाग्य: 58%
दिन की शुरुआत में आलस की अधिकता रहेगी. करियर के प्रति निर्णय लेने में संकोच रहेगा. धन प्राप्ति सुगमता से होगी. यात्रा सफल रहेगी. न्यायपक्ष मजबूत होगा. आज बाहर कहीं घुमने जा सकते हैं. माता की सेहत को लेकर चिंता बनी रहेगी.
उपाय:कच्ची खिचड़ी (चावल-दाल) का दान करें.

कन्याराशि
शुभ रंग: आसमानी
भाग्य: 72%
आज रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. कार्यस्थल में परिश्रम अधिक होगा. बुजुर्गजनों को पुरानी व्याधि से कष्ट होगा. कीमती वस्तुएं संभाल कर रखें. अपनी वाणी पर आज नियंत्रण रखें, नहीं तो बनते काम बिगड़ सकते हैं.
उपाय:शिवलिंग का अभिषेक दूध और गंगाजल से करें.

तुला राशि
शुभ रंग: हल्का सफेद
भाग्य: 68%
आज नई व्यापारिक योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार की आवश्यकता है. राजकीय सहयोग मिलेगा, उन्नति होगी. अपनों से मनमुटाव हो सकता है, इसकी भावनाओं पर काबू रखें. आज स्वास्थ्य लाभ होगा.
उपाय:नदी में सफेद फूल प्रवाहित करें.

वृश्चिक राशि
शुभ रंग: नारंगी
भाग्य: 59%
अपनी जिम्मेदारी को समझें. गृहस्थ सुख मिलेगा. आज धनलाभ होगा. व्यावसायिक प्रतिद्वंद्वी शांत रहेंगे. मन प्रसन्न रहेगा. आलस्य की अधिकता से कार्यों में विलंब होगा. संतान के विवाह के लिए किये प्रयास सफल रहेंगे.
उपाय: सूर्यदेव को अर्घ्य दें.

धनुराशि
शुभ रंग: सूर्ख लाल
भाग्य: 75%
अपनी बातों से लोगों का दिल जीत लेंगे. संतान के लिए समय अनुकूल है. आज लाभ के अवसर हाथ आएंगे. सामाजिक कार्य सफल रहेंगे. स्वजनों के साथ पार्टी-पिकनिक का आनंद मिलेगा. सोच-समझकर खर्च करें.
उपाय:जरूरतमंदों को दान दें.

मकरराशि
शुभ रंग: गुलाबी
भाग्य: 73%
आज का दिन प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. आज की गई यात्रा-निवेश सफल रहेगा. धन प्राप्ति सुगम होगी, जोखिम न लें. कारोबार के विस्तार के लिए धन संग्रह करेंगे. आज सेहत का ध्यान रखें.
उपाय:देवी लक्ष्मी को कमल गट्‌टे की माला चढ़ाएं.

Daily Horoscope 8 October : कैसा बीतेगा आज का दिन जानिए अपना आज का राशिफल

कुंभ राशि
शुभ रंग: ब्राउन
भाग्य: 67%
मनोबल बढ़ेगा. न चाहते हुए भी फालतू खर्च बढ़ सकता है. मामूली चोट, विवाद आदि से हानि हो सकती है, लेकिन ध्यान रखें तो सब कुछ सामान्य रहेगा. कुसंगति से बचें, जोखिम न लें. आज तीर्थयात्रा संभव है. परिवार के प्रति सजग रहेंगे. गाय सेवा हर दृष्टि से लाभकारी होगी.
उपाय:पक्षियों को दाना डालें.

मीनराशि
शुभ रंग:बैगनी
भाग्य: 45%
रोजगार के लिए उत्तम समय है.आज किया निवेश शुभ फल देगा. स्वजनों के साथ पार्टी-पिकनिक का आनंद मिलेगा. काम की अधिकता रहेगी. झूठ बोलने से बचें. माता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. शुभ समाचार प्राप्त होगा. दान धर्म फलदायी होगा.
उपाय:गाय को हरी घास खिलाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details