मेष राशि
शुभ रंग: लाल रंग
भाग्य: 89%
विदेश कंपनी से जुड़े लोग आज लाभान्वित होंगे. अगर आप नौकरी का प्रयास कर रहे हैं तो सफलता मिलेगी. शत्रु का दमन होगा, कोट कचहरी में चल रहे मामले में राहत मिलेगी, दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा, वाहन एवं प्रॉपर्टी में आज निवेश नहीं करें, माता का स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
उपाय: एक लोहे की कील अपने ऊपर से 3 बार उतार के नाली में डाल दें.
वृषभ राशि
शुभ रंग: सिंदूरी रंग
भाग्य: 75%
व्यापार अच्छा रहेगा मुनाफा भी अच्छा होगा, नई योजनाएं बनेंगी, नया पदभार मिलेगा, लव लाइफ मे धोखा मिल सकता है, सेहत अच्छी रहेगी, दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा, विद्यार्थी पढ़ाई में लापरवाही ना करें, यात्रा हो सकती है.
उपाय: किसी गरीब को पैसे दे.
मिथुन राशि
शुभ रंग: लाल
भाग्य: 71%
आज का दिन अच्छा रहेगा सभी सोचें काम पूर्ण होंगे, दांपत्य जीवन में नोकझोंक हो सकती है, प्रॉपर्टी एवं वाहन संबंधित विवाद से आज बचे, छोटे भाई-बहन एवं कर्मचारी का सहयोग मिलेगा, यात्रा हो सकती है, नृत्य डांस से जुड़े जातक आज लाभान्वित होंगे,लव लाइफ के लिए समय ठीक रहेगा.
उपाय: शिव चालीसा करें.
कर्क राशि
शुभ रंग: गुलाबी
भाग्य: 81%
परिवार से मेलजोल बढ़ेगा, व्यापार अच्छा रहेगा, नौकरी का प्रयास कर रहे हैं तो सफलता मिलेगी, लव लाइफ के लिए समय अच्छा रहेगा, वाहन प्रॉपर्टी में आज पैसा निवेश होगा,वाणी पर नियंत्रण रखें, शेयर बाजार से संबंधित जातक आज लाभान्वित होंगे.
उपाय: गरीब को पैसे का दान दें.
सिंह राशि
शुभ रंग: भूरा रंग
भाग्य: 55%
लोन या कर्ज का प्रयास कर रहे हैं तो आज सफलता मिलेगी, प्रेम विवाह प्रस्ताव आज अस्वीकृत हो सकता है, कोट कचहरी कार्य मे विजय होगी ,वाहन धीरे चलाएं, शत्रु का दमन होगा, ननिहाल पक्ष का सहयोग मिलेगा, विदेश कंपनी में कार्यरत जातक आज लाभान्वित होंगे, भाग्य प्रतिशत रहेगा.
उपाय: माता महालक्ष्मी को मिश्री का भोग लगाएं.
कन्या राशि
शुभ रंग:क्रीम
भाग्य: 91%
व्यापार अच्छा रहेगा मुनाफा भी अच्छा होगा, वैवाहिक जीवन आनंदित रहेगा, धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंगे, यात्रा संभव है, छोटे करमचारी का सहयोग मिलेगा, सेहत अच्छी रहेगी, माता का स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
उपाय: गणेश जी को लड्डू का भोग लगाएं और खुद भी खाए.