Aaj Ka Panchang 29 October: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. मूल तौर पर पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. जानिए मध्य भारत के ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से आज का पंचांग.
29 अक्टूबर 2022:शनिवार कार्तिक शुक्ल पक्ष सूर्योदय चतुर्थी तिथि प्रातः 0813 तक उसके उपरांत पंचमी तिथि रविवार की प्रातः 05:49 तक उसके उपरांत षष्ठी तिथि.
लाभ पंचमी आज:दीपावली के दिन किसी कारणवश आप लक्ष्मी पूजन नहीं कर पाए हों तो लाभ पंचमी के दिन पूजा कर सकते हैं.
भद्रा:आज शनिवार प्रातः06:22 से 08:13 प्रातः तक भद्रा रहेगी.
मूल प्रारंभ:28 अक्टूबर शुक्रवार प्रातः 10:33 से ज्येष्ठा नक्षत्र के 27 दिन के बड़े मूल प्रारंभ हो रहे हैं.
मूल समाप्ति: 30 अक्टूबर रविवार प्रातः 07:26 तक मूल रहेंगे उसके उपरांत मूल समाप्ति.
नक्षत्र:ज्येष्ठा नक्षत्र प्रातः 09:06 तक उसके उपरांत मूल नक्षत्र.
राशि:वृश्चिक राशि प्रातः 09:06 तक उसके उपरांत धनु राशि.