मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Aaj Ka Panchang 28 October: आज भूल से भी ना करें ये काम, जानें शुभ चौघड़िया, मूल और शुभ अंक - आज का राहुकाल

Aaj Ka Panchang 28 October: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. मूल तौर पर पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग- तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुर्हूत, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षण, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू मास आदि की जानकारी देते हैं. आएये जानते हैं. आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय. Aaj Ka Panchang Shubh Muhurat.

Aaj Ka Panchang 28 October
आज का पंचांग 28 अक्टूबर

By

Published : Oct 28, 2022, 6:56 AM IST

Aaj Ka Panchang 28 October: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. मूल तौर पर पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. जानिए मध्य भारत के ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से आज का पंचांग.

28 अक्टूबर 2022:शुक्रवार कार्तिक शुक्ल पक्ष सूर्योदय तृतीया तिथि प्रातः 10:33 तक उसके उपरांत चतुर्थी तिथि.

सर्वार्थ सिद्धि योग:आज प्रातः 06:21 से 10:42 प्रातः तक सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा.
भद्रा:आज रात 09:24 से कल शनिवार प्रातः 08: 13 तक भद्रा रहेगी.

मूल प्रारंभ:आज प्रातः 10:33 से ज्येष्ठा नक्षत्र के 27 दिन के बड़े मूल प्रारंभ हो रहे हैं.
मूल समाप्ति:30 अक्टूबर रविवार प्रातः 07:26 तक मूल रहेंगे उसके उपरांत मूल समाप्ति.

नक्षत्र:अनुराधा नक्षत्र प्रातः 10:42 तक उसके उपरांत ज्येष्ठा नक्षत्र.
राशि:तुला राशि पूर्ण रात्रि तक.

Horoscope For 28 October: महिलाओं के लिए दिन अच्छा आज का दिन, मेष से मीन तक जानिए हर राशि का हाल और उपाय

शुभ चौघड़िया मुहूर्त दिन
चर-सामान्य: प्रातः 06:21 से 07:47 प्रातः तक.
लाभ: प्रातः 07:47 से 09:12 प्रातः तक.
अमृत: प्रातः 09:12 से 10:37 प्रातः तक.
शुभ: दोपहर 12:03 से 01:28 दोपहर तक.
चर-सामान्य: शाम 04:19 से 05:44 शाम तक.

शुभ चौघड़िया मुहूर्त रात्रि
लाभ:रात 08:53 से 10:28 रात तक.
शुभ: रात 12:03 से 01:38 रात तक.
अमृत: रात 01:38 से 03:12 रात तक.
चर-सामान्य: रात 03:12 से 04:47 रात तक.

अभिजीत मुहूर्त: आज दोपहर 12:03 से 12:25 तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा.
आज का शुभ अंक:3, 4, 5, 9.

राहुकाल:प्रातः 10:37 से 12:03 दोपहर तक इसमें शुभ कार्य करना निषेध है.
दिशाशूल:आज के दिन पश्चिम दिशा यात्रा करने की मनाई है. अगर जाना जरूरी हो तो घर से दही खाकर निकलें कार्य में सफलता मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details