Aaj Ka Panchang 4 January: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. मूल तौर पर पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. जानिए मध्य भारत के ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से आज का पंचांग.
04 जनवरी 2023: बुधवार पौष महा शुक्ल पक्ष सूर्योदय त्रयोदशी तिथि रात 12:00 बजे तक उसके उपरांत चतुर्दशी तिथि.
प्रदोष व्रत आज
सर्वार्थ सिद्धि योग:आज प्रातः 7:00 बजे से पूर्ण रात्रि तक सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा.
नक्षत्र:रोहिणी नक्षत्र शाम 06:49 तक उसके उपरांत मृगशिरा नक्षत्र.
राशि:वृषभ राशि पूर्ण रात्रि तक.