मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय पोषण पुनर्वास केंद्र का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण - aagar news

आगर मालवा कलेक्टर संजय कुमार ने जिला अस्पताल स्थित राष्ट्रीय पोषण पुनर्वास केंद्र का औचक निरीक्षण किया, जहां उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिया कि कुपोषित बच्चों की देखरेख सुचारू रूप से की जाए.

राष्ट्रीय पोषण पुनर्वास केंद्र का औचक निरीक्षण

By

Published : Nov 15, 2019, 9:21 PM IST

आगर-मालवा।कलेक्टर संजय कुमार ने जिला अस्पताल में स्थित राष्ट्रीय पोषण पुनर्वास केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल भर्ती कुपोषित बच्चों की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिए कि, बच्चों को सुपोषित करने के लिए उनकी अच्छे तरीके से देखभाल करें और जरूरी पोषण आहार उपलब्ध कराएं.

पोषण पुनर्वास केंद्र का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

कलेक्टर ने कहा कि बच्चों को कम समय मे सुपोषित करने के लिए कैलेंडर के अनुसार लक्ष्य निर्धारित करें. प्रतिदिन बच्चों का वजन करें. भर्ती होने के दौरान और छुट्टी के दौरान बच्चों के फोटो लेकर केंद्र में लगवाएं. खिलौने आदि की व्यवस्था भी की जाए. कलेक्टर ने इस दौरान वन स्टॉप सेन्टर का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और महिलाओं के लिए लाइब्रेरी आदि विकसित करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details